सुशांत सिंह राजपूत ने ‘सड़क 2’ में रिया चक्रवर्ती को लेने के लिए महेश भट्ट से की थी बात
आलिया भट्ट-आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘सड़क 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसका ऑफिशियल ऐलान किया गया। पिछले दिनों खबर आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी डिटेल सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत ने मेकर्स रिया चक्रवर्ती को ‘सड़क 2’ में कास्ट करने के लिए कहा था।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ‘सड़क 2’ में अपने रोमांटिक लीड में रिया को लेना चाहते थे और उन्होंने ये बात महेश भट्ट से भी की थी। लेकिन ये बात बन नहीं पाई।
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि आलिया भट्ट के फिल्म साइन करने से काफी दिनों पहले की बात है। आलिया को उस वक्त पता नहीं था कि उनके पास सड़क 2 के लिए डेट्स होगा या नहीं।
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि सुशांत ने आखिरकार अपने दोस्त और फिल्ममेकर रुमी जाफरी को रिया और उन्हें लेकर एक फिल्म बनाने के लिए राजी कर लिया। सुशांत इस तरह रिया को रोल दिलवाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। बता दें, रूमी जाफरी ने बताया था कि रिया और सुशांत उनकी अगली फिल्म में काम करने वाले थे।
बता दें, ‘सड़क 2’ में आलिया के अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर और मोहम्मद इकबाल खान भी सहायक भूमिकाओं में हैं।