शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sooraj and Zarina deny rumors linking sooraj pancholi in Sushant Singh Rajput death case
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (16:52 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत में क्यों घसीटा जा रहा है सूरज पंचोली का नाम?

सूरज पंचोली
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का कारण आत्महत्या माना जा रहा है़, लेकिन कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उनका मानना है कि सुशांत की हत्या हुई है। तो कुछ का कहना है कि सुशांत को कुछ लोगों ने इतना परेशान किया कि उन्होंने इतना भयानक कदम उठा लिया। 
 
पिछले कुछ दिनों से सूरज पंचोली का नाम भी इस मामले में उछल रहा है। सूरज को आप भूल गए हों तो बता दें कि सलमान खान ने 'हीरो' फिल्म के जरिये उन्हें बॉलीवुड में मौका दिया था। 
 
साथ ही जिया खान सुसाइड केस में भी सूरज का नाम काफी उछला था और उनसे भी पूछताछ हुई थी। वे आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सूरज का सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान से रिश्ता था। सूरज ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद दिशा ने आत्महत्या कर ली। इसको लेकर सुशांत भी परेशान थे। 
 
सूरज इससे खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने जोड़ तोड़ कर इस तरह की कहानी बना दी है जो कि बुरी बात है। सूरज के मुताबिक वे तो दिशा से कभी नहीं मिले। न ही सुशांत से उन्हें किसी तरह की समस्या थी। जब भी मिले दोस्तों की तरह मिले। 
 
अपने बेटे के सपोर्ट में ज़रीना वहाब भी उतरी हैं। उनका कहना है कि सूरज का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए ज़रीना ने कहा सुशांत और सूरज दोस्त नहीं थे, लेकिन एक-दूसरे को जानते थे। दोनों, एक-दूसरे को भाई बुलाते थे। 
 
ज़रीना के मुताबिक कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं और सूरज को दिमागी रूप से चोट पहुंचा रहे हैं। इस तरह की अफवाह पहुंचाने वाले लोग नहीं जानते कि उनकी ये बातें किसी पर क्या असर डाल सकती है।