• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dil Bechara Trailer, Sushant Singh Rajput, Mukesh Chhabra, The Fault in Our Stars, Bollywood
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (15:55 IST)

देखिए, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर

देखिए,  सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर - Dil Bechara Trailer, Sushant Singh Rajput, Mukesh Chhabra, The Fault in Our Stars, Bollywood
कितने दु:ख की बात है कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' को देखने के लिए पूरी दुनिया मौजूद है़, लेकिन सुशांत अपनी इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे। 
 
14 जून को सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगा ली। इसके पहले वे दिल बेचारा के लिए काम खत्म कर चुके थे। उनकी यही फिल्म रिलीज होना बाकी है। 
 
इसे मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है। बतौर निर्देशक मुकेश की यह पहली फिल्म है। दिल बेचारा 'जॉन ग्रीन' के उपन्यास 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' पर आधारित है। 
 
यह फिल्म 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी। फिर तारीख बदल कर 15 नवम्बर 2019 कर दिया गया। बाद में 8 मई 2020 को रिलीज करने की बात कही गई। 
 
चूंकि कोविड 19 के कारण सिनेमाघर बंद है इसलिए इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया। 24 जुलाई से यह फिल्म देखने को मिलेगी। 
 
6 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीजहुआ है। सुशांत के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी नजर आएंगी।