सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'एमएस धोनी' करने वाले एक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या
सुशांत सिंह राजपूत के सदमे से ही अभी लोग उबरे नहीं है और बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई है। एक्टर संदीप नाहर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। गौरतलब है कि संदीप ने सुशांत के साथ 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में साथ काम किया था। संदीप ने 15 फरवरी की शाम को जान दी।
जान देने के पूर्व संदीप ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। साथ में एक पत्र भी वे छोड़ गए हैं जिसमें उन्होंने लिखा- ये मैं बहुत पहले कर लेता सुसाइड बट मैंने अपने आप को टाइम दिया कि चीज ठीक होगी, हर वक्त मोटिवेट किया लेकिन रोज सेम क्लैश होते हैं। इस चक्रव्यूह में फंस चुका हूं। निकलने का कोई रास्ता नहीं इसके अलावा। अब मुझे ये स्टेप खुशी-खुशी लेना होगा। यहां इस लाइफ में बहुत नरक मिल रहा है। यहां से जाने के बाद की लाइफ कैसी होगी मुझे पता नहीं, लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं वो फेस कर लूंगा। एक निवेदन है कि मेरे जाने के बाद कंचन को कुछ मत बोलना, बस उसके दिमाग का इलाज जरूर करवा देना।
संदीप की आत्महत्या की जांच मुंबई की गोरेगांव पुलिस कर रही हैं। आरंभिक जांच के अनुसार संदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर जान दी। दरवाजा खोला नहीं तो पत्नी कंचन ने दरवाजा तोड़ने के लिए कारपेंटर को बुलवाया। दरवाजा तोड़ा गया तो संदीप का शव पंखे से लटका था।
शव को लेकर कंचन अस्पताल भी गईं जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। शव को लेकर कंचन घर आ गईं। पुलिस को जानकारी मिली तो वो घर पहुंची।
संदीप ने अक्षय के साथ केसरी फिल्म भी की थी। कुछ वेब शोज़ और फिल्मों में भी नजर आए।