शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan son junaid khan bollywood debut with maharaja sister ira khan shares photo
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (18:09 IST)

आमिर खान के बेटे जुनैद ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म 'महाराजा' की शूटिंग, बहन इरा ने तस्वीर शेयर कर कही यह बात

आमिर खान के बेटे जुनैद ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म 'महाराजा' की शूटिंग, बहन इरा ने तस्वीर शेयर कर कही यह बात - aamir khan son junaid khan bollywood debut with maharaja sister ira khan shares photo
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। जुनैद खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग 15 फरवरी से शुरू हो गई है। इस फिल्म का नाम 'महाराजा' है और यह रियल घटना पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में जुनैद के साथ शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत भी काम कर रहे हैं।

 
फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर जुनैद की बहन इरा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इरा भाई जुनैद को फूलों का गुलदस्ता देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इरा खान ने लिखा- 'जुन्नू! यह इसका पहला नाटक, पहला रोल या फिर हम दोनों का कोई साथ वाला प्ले नहीं, बल्कि यह जुनैद के शूट का पहला दिन है और मुझे इस तस्वीर से मोहब्बत हो गई है। 
 
उन्होंने लिखा, जुनैद भले ही कई सालों से एक्टिंग कर रहा है लेकिन मेरे लिए तो अभी ये नया है। जुनैद ने मेरे नाटक में काम किया है तो मैं इससे ऊपर हूं लेकिन सबसे पहले मैं इसकी छोटी बहन हूं और ये सबसे बड़ी बात है। जुनैद के पेशेवर रवैया का कोई सानी नहीं है। मैं उसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। इसने मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया है। मैं अंदर की खबर चाहती हूं। ताकि मैं इसके सेट पर जा सकूं और इसके लिए परेशानियां खड़ी कर सकूं।
 
बता दें कि महराजा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में 1862 के एक मशहूर बाबा के केस को दिखाया जाएगा। इस केस में एक पाखंडी बाबा मशहूर जर्नलिस्ट और समाजसेवी करसनदाल मलीजी पर उनके समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाएगा। 
 
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मलीजी का रोल जुनैद खान कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में 'पाताल लोक' फेम जयदीप अहलावत भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे पर प्रियंका चोपड़ा को निक जोनास ने भेजे लाल गुलाब, एक्ट्रेस बोलीं- काश तुम यहां होते...