शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt shahrukh khan film darlings shooting to start soon
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (17:01 IST)

'डार्लिंग्स' के लिए फिर साथ आएंगे आलिया भट्ट और शाहरुख खान, जल्द शुरू होगी शूटिंग

'डार्लिंग्स' के लिए फिर साथ आएंगे आलिया भट्ट और शाहरुख खान, जल्द शुरू होगी शूटिंग - alia bhatt shahrukh khan film darlings shooting to start soon
'डियर जिंदगी' के बाद शाहरुख खान और आलिया भट्ट इस बार 'डार्लिग्स' के साथ मां-बेटी की एक मजेदार कहानी को बयां करने के लिए साथ आ रहे हैं, लेकिन अभिनेता इस बार एक निर्माता का पदभार संभाल रहे हैं। शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने पहली बार गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में साथ काम किया था, लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

 
खबरों के मुताबिक, पूरी फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। अभी कुछ समय पहले ही आलिया को इसकी कहानी सुनाई गई थी। उन्हें यह बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी।
 
'डार्लिग्स' के साथ जसमीत के रेने बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं, जिन्होंने कई फिल्मों पर एसोसिएट डायरेक्टर और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है और फोर्स 2, फन्ने खां व पति पत्नि और वो जैसी फिल्में लिख चुकी हैं।
 
फिल्म में आलिया के साथ-साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी हैं। कहा जा रहा है कि यह मां-बेटी की एक प्यारी सी जोड़ी के बारे में एक अजीब कहानी है, जो जिंदगी में पागलपन से भरपूर परिस्थितियों से होकर गुजरती हैं, जिसे पर्दे पर आलिया और शेफाली ने निभाया है।
 
खबरों के अनुसार यह फिल्म यह मुंबई में एक मध्यम वर्गीय परिवार के जीवन पर आधारित है, जिसमें दो महिलाओं के जीवन को दर्शाया गया है, जहां उन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता हैं। इस सप्ताह फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
 
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2021 की पहली तिमाही में ही शुरू की जाएगी। फिल्म को इस साल रिलीज किए जाने की भी बात चल रही है। प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है और टीम मुंबई में बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के खिलाफ दायर एफआईआर खारिज, दूसरी बहन प्रियंका को नहीं मिली राहत