सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aftab shivdasani to star in neeraj pandeys special ops 1 5 the himmat story
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (17:38 IST)

नीरज पांडे की स्पाई थ्रिलर 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में नजर आएंगे आफताब शिवदासानी

नीरज पांडे की स्पाई थ्रिलर 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में नजर आएंगे आफताब शिवदासानी - aftab shivdasani to star in neeraj pandeys special ops 1 5 the himmat story
नीरज पांडे और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने 'स्पेशल ऑप्स 1.5 : द हिम्मत स्टोरी' के लिए आफताब शिवदासानी को साइन कर लिया है'  यह उनके शो 'स्पेशल ऑप्स' के बाद स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स की अगली किस्त है, जिसे पिछले साल डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया था और सुपरहिट साबित हुआ था। 

 
स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स के साथ, पहली बार एक नई और अनूठी अवधारणा भारत में लाई गई है। आफताब, जो पहले पार्ट के एक उत्साही प्रशंसक रहे है, उन्होंने साझा किया, नीरज पांडे जैसे फिल्म निर्माता के साथ उनके बैनर फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स का हिस्सा बन कर रोमांचित हूं, एक शो जिसे मैंने एक दर्शक के रूप में अच्छी तरह से एन्जॉय किया और अब मैं इसकी कास्ट के एक सदस्य के रूप में इसे अनुभव कर रहा हूं।
 
नीरज पांडे कहते हैं, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स में आफ़ताब शिवदासानी को शामिल कर के हमें अत्यंत खुशी हो रही है। वह स्पेशल ऑप्स 1.5 कलाकारों की टुकड़ी में एक रोमांचक अडिशन है और हम उनके साथ काम करनने के लिए तत्पर हैं।
 
दर्शकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया और हिम्मत सिंह के किरदार में उनकी रुचि ने निर्माताओं को 1.5 का सफ़र शुरू करने के लिए प्रेरित किया है। नीरज पांडे और उनकी टीम ने एक यूनिक स्पेशल ऑप्स 1.5 के साथ शुरुआत की है, जो न तो प्रीक्वल है और न ही सीक्वल है और इसके साथ दर्शकों को मुख्य नायक हिम्मत सिंह की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी। 
 
श्रृंखला की शुरुआत हिम्मत सिंह को एक और मामला सौंपे जाने के साथ होगी, लेकिन डिफ्लेक्शन पॉइंट वही संसद हमला है जिसने घटनाओं की श्रृंखला शुरू की है। स्पेशल ऑप्स का पहला सीज़न मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। केय मेनन के अलावा, श्रृंखला में सैयामी खेर, शरद केलकर, करण टक्कर, मुज़म्मिल इब्राहिम, सना खान, मेहर विज, दिव्या दत्ता, विनय पाठक और विपुल गुप्ता आदि ने भी अभिनय किया है।
ये भी पढ़ें
नीति मोहन और निहार पांड्या ने शादी की सालगिरह पर फैंस को दी खुशखबरी, मां बनने वाली हैं सिंगर