पूजा हेगड़े का खुलासा, उनकी एक्टिंग देखकर परिवार का रहता है ऐसा रिएक्शन
रितिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' से धमाकेदार शुरुआत करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'राधेश्याम' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में पूजा हेगड़े ने अपने परिवार और अपने अभिनय को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
पूजा हेगड़े का कहना है कि मेरा परिवार मेरे अभिनय को लेकर बड़ा अजीब व्यवहार करता है। अभिनेत्री अपने अभिनय का वीडियो अगर परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर डालतीं तो कई बार उनको बोला जाता है कि ये सही नहीं है। हालांकि वो सिर्फ वही वीडियोज ग्रुप पर डालती हूं जो कि उनको परफेक्ट लगते हैं।
पूजा कहती हैं कि कई बार तो मेरे शूटिंग के वीडियो साझा करने के बाद किसी का कोई रिएक्शन नहीं आता है और पूरी तरह अनदेखा कर दिया जाता है। पूजा हेगड़े का ये बयान काफी तेजी से चर्चा में चल रहा है और उनके फैंस इसपर कमेंट कर रहे हैं। उनका मानना है कि अभिनेत्री मजाक कर रहीं हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय पूजा हेगड़े फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में जिसमें वो सलमान खान की हीरोइन बनने वाली हैं। इसके अलावा वह राधेश्याम में नजर आएंगी जहां वो सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन साझा करने वाली हैं।