शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Trailer Review of Movie Roohi Starring Rajkummar Rao and Janhvi Kapoor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (13:03 IST)

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मूवी 'रूही' का ट्रेलर रिव्यू

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मूवी 'रूही' का ट्रेलर रिव्यू - Trailer Review of Movie Roohi Starring Rajkummar Rao and Janhvi Kapoor
सिनेमाघर तो लंबे समय से खुले हैं, लेकिन कोई ऐसी हिंदी फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर जाने का जोखिम उठाए। बड़े सितारे और बड़े बैनर्स अपनी फिल्म को रिलीज करने से बच रहे हैं, ऐसे में फिल्म 'रूही' के निर्माता का यह निर्णय स्वागत योग्य है कि वे अपनी फिल्म को 11 मार्च को सीधे थिएटर में रिलीज करने जा रहे हैं। 
 
इस फिल्म में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा जैसे कलाकार हैं। ये बहुत बड़े सितारे तो नहीं हैं, लेकिन इनकी पहचान है। राजकुमार राव को टिनी स्टार कहा जा सकता है। ये ऐसे नाम है जिनके दम पर दर्शक सिनेमाघर जाने का मन बना सकता है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 


 
ट्रेलर के शुरूआत में ही बताया गया है कि यह 'स्त्री' के मेकर्स की फिल्म है। स्त्री बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी क्योंकि उसमें कॉमेडी के साथ हास्य का तड़का था। कॉमेडी-हॉरर इन दिनों लोकप्रिय जॉनर है, लेकिन 'लक्ष्मी' जैसा हादसा भी रचा जा चुका है। 
 
रूही के ट्रेलर में 'स्त्री' वाला ट्रीटमेंट देखने को मिलता है। कहानी की थोड़ी झलक दिखलाई है। दो युवा और एक लड़की जंगल में फंसे हुए हैं और लड़की पर चुड़ैल का साया मंडराया हुआ है। इसको लेकर खौफ और हास्य रचा गया है। डरावने सीन जाह्नवी कपूर के हिस्से में आए हैं और इसमें कलाकार को ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती है। मेक-अप, सिनेमाटोग्राफी और म्यूजिक के द्वारा काफी सहयोग मिल जाता है। हास्य सीन राजकुमार राव और वरुण शर्मा के हिस्से में आए हैं। ये दोनों बेहतरीन कलाकार हैं। 
 
 
कहानी में बहुत ज्यादा नयापन नजर तो नहीं आ रहा है और सारा खेल ट्रीटमेंट पर आधारित है। इस मामले में फिल्म आगे खड़ी नजर आ रही है। दर्शक इस माहौल में थोड़ा हंसना चाहते हैं और यह फिल्म यह काम कर सकती है। 
 
कुल मिलाकर 'रूही' का ट्रेलर देख लगता है कि यह महान फिल्म तो नहीं है, लेकिन इसमें इतना दम जरूर है कि कुछ घंटे अच्छे से कट जाएं और इस दौर में यह भी बहुत बड़ी बात है। 
ये भी पढ़ें
पहाड़ों की यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो जानिए 10 खास जगहें