गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput death anniversary rhea chakraborty romantic video
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 14 जून 2023 (17:46 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, हुईं ट्रोल

Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput2
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को तीसरी डेथ एनिवर्सरी है। सुशांत को आज भी उनके फैंस रोजाना याद करते हैं। सुशांत के फोटो, सुशांत की फिल्में, सुशांत की क्वालिटी की लगातार बातें होती रहती है। निधन से पहले सुशांत एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे। रिया को सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स केस में जेल भी जाना पड़ा था। वहीं सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर रिया ने एक्टर के साथ एक अनसीन वीडियो शेयर करके उन्हें याद किया है।  
 
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत संग एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुशांत और रिया साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। दोनों एक बड़े सी चट्टान पर बैठे हुए हैं और रिया ने एक्टर को प्यार से पकड़ा हुआ है। इस दौरान दोनों काफी कोजी नजर आ रहे हैं। 
 
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत संग वीडियो शेयर करने पर रिया चक्रवर्ती को काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'क्यों ढोंग करती हो तुम।' एक अन्य ने लिखा, 'इतनी गंदगी फैलाने के बाद ऐसा पोस्ट करती हैं जैसे पीड़ित यहीं हैं।
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती को एक्टर की मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ने गॉर्जियस ब्लू ड्रेस पहन सिडनी फ़िल्म फेस्टिवल में सभी को किया मोहित