गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show comedian tirthanand rao attempted suicide on fb live
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 14 जून 2023 (09:23 IST)

'द कपिल शर्मा शो' के कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान

'द कपिल शर्मा शो' के कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान | the kapil sharma show comedian tirthanand rao attempted suicide on fb live
comedian tirthanand attempted suicide: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के जरिए कई कलाकारों ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। वहीं अब इस शो के एक कॉमेडियन को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कॉमेडियन और एक्टर तीर्थानंद राव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या की कोशिश की है। तीर्थानंद शो में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से फेमस है।
 
खबरों के अनुसार तीर्थानंद फेसबुक पर लाइव जाकर फिनाइल पी रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है। अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो उनको न्याय मिलना चाहिए। उस महिला की दो बेटियां हैं और तीर्थानंद उसके साथ रिलेशनशिप में हैं। तीर्थानंद को आत्महत्या करता देख सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ दोस्तों ने वहां के नजदीकी थाने पर कॉल कर पुलिस को मौके पर घर भिजवा दिया। 
 
पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए तीर्थानंद के घर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। तीर्थानंद ने बताया कि कुछ महीनों पहले उनकी मुलाकात एक महिला से हुई उसकी दो बेटियां हैं। हम लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन साथ रहने के दौरान मुझे बाद में पता चला कि वह महिला प्रोस्टीट्यूशन का काम करती है। मैं उस महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन उसने मुझपर केस कर दिया, मुझे डराया-धमकाया। यही वजह है कि मैं ऐसा कदम उठाने जा रहा हूं। 
 
तीर्थानंद इंडस्ट्री मे जूनियर नाना पाटेकर के रूप में पहचाने जाते हैं। वह कई टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। तीर्थानंद इससे पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने 2021 में जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की थी। आर्थिक तंगी की वजह से तीर्थानंद ने तब सुसाइड करने का फैसला लिया था। हालांकि पड़ोसियों की सतर्कता की वजह से उनकी जान बच गई थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सनी देओल के बेटे करण की शादी के फंक्शन शुरू, इस वजह से दादा धर्मेंद्र ने बनाई पोते के प्री-वेडिंग फंक्शन से दूरी