सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan shows his funny side during Ask SRK session on Twiiter
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जून 2023 (12:15 IST)

शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन में दिए अनोखे जवाब, विजय सेतुपति को बताया पसंदीदा एक्टर्स में से एक

शाहरुख खान एक बार फिर अपने #AskSRK के साथ किया फैंस को एंटरटेन, जवान के लिए लोगों में एक्साइटमेंट

शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन में दिए अनोखे जवाब, विजय सेतुपति को बताया पसंदीदा एक्टर्स में से एक - Shah Rukh Khan shows his funny side during Ask SRK session on Twiiter
  • मेरा इ‍वनिंग प्लान एटली के साथ 'जवान' देखने का 
  • जवान करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा 
  • विजय सेतुपति 'जवान' में कूल लगे हैं 
शाहरुख खान न सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह हैं बल्कि दुनिया भर में अपने फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। शाहरुख का क्रेज फैन्स के सिर चढ़ कर बोलता है। सुपरस्टार शाहरुख अपने फैन्स और दर्शकों के साथ कनेक्ट करना भी खूब जानते हैं। इसका एक बड़ा सबूत है उनका #AskSRK सेशन जो वो हर महिने अपने सोशल मीडिया पेज पर फैन्स के लिए होस्ट करते हैं। इस दौरान शाहरुख बेहद मजेदार और दिलचस्प अंदाज में अपने फैन्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। शाहरुख के ये जवाब न सिर्फ विटी और फनी होते है बल्की उनके कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर से भी भरे होते हैं। सुपरस्टार ने आज एक और #AskSRK सेशन आयोजित किया और उनके जवाब फिर से हर तरफ छाएं हुए है।
 
इवनिंग में जवान देखने का प्लान
एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान से उनके इवनिंग प्लान के बारे में पूछा, जिस पर अभिनेता ने जवाब दिया, "सोच रहा था कि एटली के साथ जवान देखेंगे"
 
जवान चैलेंजिंग है
एक दूसरे यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि उनके लिए डंकी या जवान में से कौन शारीरिक रूप से अधिक चुनौतीपूर्ण रहा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "जवान फॉर श्योर लॉट्स ऑफ एक्शन"
 
जवान को दिखाने की रिक्वेस्ट
शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे जल्द से जल्द जवान दिखाने की गुजारिश की, तो एक्टर ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'जरूर मिलते हैं 7 सितंबर को'
 
शाहरुख ने कहा जवान में विजय सेतुपति बहुत कूल लगे है
एक ट्विटर यूजर के पूछने पर कि हमारे जवान विलेन के बारे में कुछ कहें, शाहरुख खान से जवाब दिया, "@VijaySethuOffl मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक है और जवान में बहुत कूल लगे है।"
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी 500 रुपये लेकर आई थी मुंबई... 10 खास बातें