गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Samantha Ruth will charge 10 crore for citadel Indian Version
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2023 (13:37 IST)

समांथा की फीस दस करोड़ रुपये!

समांथा की फीस दस करोड़ रुपये! - Samantha Ruth will charge 10 crore for citadel Indian Version
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु को अब हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शक भी खूब पहचानते हैं और वे बॉलीवुड में भी लोकप्रिय हो चुकी हैं। समांथा नेटफ्लिक्स की सीरिज 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में नजर आने वाली हैं। इसमें वे वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी और प्रियंका चोपड़ा वाला कैरेक्टर प्ले करेंगी। 
 
खबर है कि इस सीरिज में काम करने के लिए समांथा भारी-भरकम फीस वसूल रही है। फीस इतनी ज्यादा है जो आमतौर पर इंडियन एक्ट्रेसेस को नहीं मिलती हैं। वैसे भी इंडियन मेल एक्टर्स की तुलना में फीमेल एक्टर्स को फीस काफी कम मिलती है। 
 
समांथा इस सीरिज में काम करने के बदले में पूरे 10 करोड़ रुपये वसूल रही हैं। वरुण धवन को कितनी फीस मिल रही है इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन समांथा की फीस ने सभी को चौंका दिया है। साथ ही यह उनके दबदबे को भी दर्शाता है। 
ये भी पढ़ें
गदर 2 का टीज़र लॉन्च: तारा और सकीना फिर आ रहे हैं दिल जीतने