गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif tells 36 thousand mistakes in dance rehearsals of vicky kaushal
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 11 जून 2023 (17:21 IST)

विक्की कौशल के डांस में 36 हजार मिस्टेक निकाल देती हैं पत्नी कैटरीना कैफ

विक्की कौशल के डांस में 36 हजार मिस्टेक निकाल देती हैं पत्नी कैटरीना कैफ | katrina kaif tells 36 thousand mistakes in dance rehearsals of vicky kaushal
Vicky Kaushal Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है। विक्की और कैटरीना अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। विक्की कौशल ने अपनी हालिया रिलजी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे भी किए थे।

विक्की कौशल का कहना है कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ उनके डांस रिहर्सल वीडियो में 36 हजार मिस्टेक निकाल देती हैं। वह उन्हें बताती है कि उसके हाथ, उसके पैर, उसके एंगल करेक्ट नहीं हैं, इसके बाद वे उसे सही करने के लिए कहती है। जब वह किसी गाने की शूटिंग कर रहे होते हैं तो कैटरीना उनका डांस रिहर्सल देखना पसंद करती हैं। 
 
विक्की ने कहा, कैटरीना उनसे गलतियों को सुधारने के लिए कहती है, वह डांस में मुझसे बहुत बेहतर है। जब वह बाद में अपना डांस रिहर्सल वीडियो देखते हैं तो बहुत डर जाते हैं।
 
विक्की कौशल ने नए प्रोजेक्ट को लेकर बताया कि जब उन्हें कोई फिल्म ऑफर होती है तो वह कैटरीना कैफ के साथ लंबा डिस्कशन करते हैं। कैटरीना एक बेहतरीन कलाकार हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बनाई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान के फैंस का कारनामा, 'मन्नत' के बाहर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड