सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput death actor school gave tribute photos viral on internet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (11:56 IST)

सुशांत सिंह राजपूत को उनके स्कूल ने दी श्रद्धांजलि, शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर विश्वास कर पाना अभी भी उनके फैंस और फिल्मी सितारों के लिए मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरें औरवीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल ने भी उन्हें याद किया और सोशल मीडिया के द्वारा श्रद्धांजलि दी है।

 
सुशांत सिंह राजपूत ने पटना के सेंट करेन हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। सेंट करेन हाई स्कूल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में वह स्कूल की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सेंट करेन हाई स्कूल ने उनको श्रद्धांजलि दी है।
 
 
स्कूल ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नहीं पता था कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है। आप हमेशा याद किए जाएंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।'
 
सेंट करेन हाई स्कूल ने सुशांत की दो थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। एक तस्वीर में वह अपनी क्लास के छात्रों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सुशांत अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहे हैं। 
 
सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल की ओर से साझा किए गए इस पोस्ट पर उनके तमाम फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर बहस शुरू हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा कि सुशांत जल्दी ही शादी करने वाले थे, अंकिता पहुंचीं पटना