सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan to begin working on vikram vedha after laal singh chaddha release
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (11:00 IST)

'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद आमिर खान करेंगे इस फिल्म की शूटिंग, सैफ अली खान भी आएंगे नजर!

Aamir Khan
कोरोना वायरस के संकट के बीच अब हर कोई अपने काम पर लौटने लगा है। महीनों से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री में भी धीरे-धीरे काम शुरू होने लगा है। महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग शुरू करने के लिए गाइडलाइन्स जारी की है। जिसके बाद से एक्टर्स पर जाना शुरू कर रहे हैं।

 
खबर आ रही हैं कि शुटिंग शुरू होने के साथ ही आमिर खान ने एक और फिल्म साइन कर ली है। क्रिसमस 2020 पर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने वाली थी। हालांकि, सिनेमा हॉल कब दोबारा खुलेंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मार्च के बाद से सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। 
 
ऐसे में आमिर की यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होनी तय हो रही है। आमिर ने विक्रम वेधा के साथ भी अपनी डेट्स को आगे बढ़ा दिया है। खबरों के मुताबिक आमिर खान विक्रम वेधा के साथ एक हिन्दी रीमेक पर काम करने वाले हैं। इसमें सैफ अली खान भी होंगे।
 
अब आमिर इस फिल्म की शूटिंग तभी शुरू करेंगे जब लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो जाएगी। बताया जा रहा है कि साल 2017 में आई तमिल फिल्म का ये रीमेक होगा। इस फिल्म में सैफ एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, आमिर एक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे।
 
बता दें कि आमिर खान और सैफ अली खान फिल्म ‘दिल चाहता है’ के बाद एक-दूसरे के साथ नजर आएंगे। 20 साल बाद दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दोबारा नजर आएगी। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 3 साल तक मन्नत मांगने के बाद हुआ था जन्म