गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput suicide case producer sandip singh reached mumbai police station to record his statement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (17:44 IST)

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर के करीबी दोस्त संदीप सिंह

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर के करीबी दोस्त संदीप सिंह - sushant singh rajput suicide case producer sandip singh reached mumbai police station to record his statement
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। सुशांत की आत्‍महत्‍या की वजह जानने के लिए मुंबई पुलिस लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ, उनकी डिप्रेशन और आत्महत्या के कारणों की वह एंगल से जांच कर रही है।

 
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर संदीप एस सिंह मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। मुंबई पुलिस ने सुशांत आत्महत्या के मामले में पूछताछ के लिए उनके दोस्त संदीप को समन भेजा था। पुलिस ने उन्हें स्टेटमेंट रेकॉर्ड करने के लिए बुलाया था।
 
संदीप अंकिता लोखंडे और सुशांत के करीबी दोस्त हैं। संदीप 'पीएम नरेन्द्र मोदी', 'सरबजीत' और 'रामलीला' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सुशांत के साथ 'वंदे भारतम्' फिल्म प्रोड्यूस करने वाले थे। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह पुष्टि हो चुकी है कि उनकी मौत फांसी लगाने के कारण दम घुटने से हुई। हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया। 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पिता का हुआ ऐसा हाल, भावुक कर देने वाली तस्वीर वायरल