गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. marina kuwar is in depression due to sonu nigam bhushan kumar controversy spots outside hospital
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (16:55 IST)

सोनू निगम और भूषण कुमार विवाद में नाम के बाद डिप्रेशन में मरीना कुवर, हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट!

सोनू निगम और भूषण कुमार विवाद में नाम के बाद डिप्रेशन में मरीना कुवर, हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट! - marina kuwar is in depression due to sonu nigam bhushan kumar controversy spots outside hospital
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में एकवीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने मॉडल और एक्ट्रेस मरीना कुवर का नाम लेकर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को एक्सपोज करने की धमकी दी थी। जिसके बाद से मरीना कुवर सुर्खियों में छाई हैं। अब इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है।

 
खबरों के अनुसार इस विवाद में अपना नाम घसीटे जाने के बाद मरीना डिप्रेशन में आ गई है। मरीना कुवर ने इस बात का खुलासा किया है कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए ये बात साझा की है।
 
उन्होंने लिखा, जब आपकी जिंदगी बेहद नाटकीय तरीके से बदलती है, कुछ अनचाहे वाकया आपकी जिंदगी में आते हैं तो आप डिप्रेशन में जाना ही चुनते हैं। कोई नहीं जानता कि ये सब आफको कितनी बुरी तरह प्रभावित करता है। कभी-कभी आप हार मान लेते हैं और अपनी जान दे देते हैं। बहुत डिप्रेस्ड महसूस कर रही हूं।
 
अपने डिप्रेशन का खुलासा करने के बाद अब मरीना कुवर को एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया है। खबरों के अनुसार मरीना को मुंबई में एक साइकाइट्रिस्ट के ऑफिस के बाहर देखा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने बताया कि वे फिलहाल काफी दबाव में हैं और वहां इलाज हेतु कंसल्ट के लिए गई थीं।
 
गौरतलब है कि मरीना एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। जब मीटू कैम्पेन चल रहा था तब उन्होंने साजिद खान और भूषण कुमार पर शोषण का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरीना के कहा था कि भूषण कुमार ने एक वीडियो काम देने के नाम पर घर बुलाया था और गलत हरकत करने की कोशिश की थी।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर के करीबी दोस्त संदीप सिंह