सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video announced new web series gram chikitsalay release date
Last Updated : सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (18:16 IST)

पंचायत के मेकर्स लेकर आ रहे एक और नई कहानी ग्राम चिकित्सालय, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

Prime Video Web Series
प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। टीवीएफ (द वायरल फीवर) के बैनर तले बनी इस ओरिजिनल सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा द्वारा रचित किया है, जबकि इसकी कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है और निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। 
 
पांच भागों वाली यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी शहरी डॉक्टर डॉ. प्रभात की यात्रा पर आधारित है, जो एक दूरदराज के गांव में लगभग बंद पड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने के लिए उसे सरकारी तंत्र की अड़चनों, स्थानीय लोगों की शंकाओं और छोटे कस्बे की अनोखी परेशानियों से जूझना पड़ता है। 
 
ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे शानदार कलाकार भी अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे। यह सीरीज 9 मई से भारत समेत दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में केवल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
 
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा, हमारा मिशन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है – हम भारत की समृद्ध विविधता को उन कहानियों के ज़रिए पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो न सिर्फ हमारे स्थानीय रंगों का जश्न मनाते हैं बल्कि वैश्विक दर्शकों से भी जुड़ती हैं। ग्राम चिकित्सालय इस दृष्टिकोण को पूरी तरह दर्शाता है। यह सीरीज़ हास्य और सम्मोहक सामाजिक टिप्पणियों को एक साथ बहुत ही कुशलता से पिरोती है, तथा ग्रामीण भारत के हृदय में एक आदर्शवादी युवा डॉक्टर की कहानी कहती है।
 
द वायरल फीवर के अध्यक्ष विजय कोशी ने कहा, ग्राम चिकित्सालय के जरिए हम एक ऐसी कहानी पेश कर रहे हैं जो दिल को छूने वाली और प्रेरणादायक है, यह ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों और सफलताओं को एक ऐसे अंदाज़ में दिखाती है जो हास्यपूर्ण होने के साथ-साथ गहराई से जुड़ाव भी पैदा करता है। इस सीरीज़ की मूल भावना जज़्बे, आपसी जुड़ाव और हर मुश्किल के बावजूद बदलाव की कोशिश के बारे में है।