रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. supreme court dismisses petition seeking stay on alia bhatt film gangubai kathiawadi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (16:57 IST)

संजय लीला भंसाली को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज रोकने की याचिका खारिज

संजय लीला भंसाली को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज रोकने की याचिका खारिज - supreme court dismisses petition seeking stay on alia bhatt film gangubai kathiawadi
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर काफी समय से विवाद भी चल रहा है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अर्जी को खारिज कर दिया है।

 
आलिया भट्ट की यह फिल्म 25 फरवरी को बिना किसी रुकावट के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की एक बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज करने की अनुमति दी है। संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील आर्यमा सुंदरम ने दलील देते हुए कहा कि हम समाज सुधार का काम कर रहे हैं और कोई बुरा काम नहीं कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ये प्रेरणा देने वाली फिल्म है। फिल्म में बताया गया कि कैसे गंगूबाई की छवि बढ़ी और अपने इलाकों के लिए उन्होंने काम किया। 
 
बता दें कि गंगूबाई के परिवार ने इस फिल्म के नाम समेत कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए याचिका दायर की थी। उन्होंने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के प्रचार, प्रकाशन और बिक्री पर रोक की मांग की थी।
 
बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट माफिया क्वीन गंगूबाई के किरदार में नजर आएंगी।‍ फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा भी नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
'वलिमै' का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं हुमा कुरैशी, निभा रहीं पुलिस ऑफिसर का किरदार