• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhabiji ghar par hai new anita bhabhi vidhisha srivastava photos
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (16:27 IST)

'भाबीजी घर पर हैं' में हुई नई अनीता भाभी की एंट्री, देखिए तस्वीरें

'भाबीजी घर पर हैं' में हुई नई अनीता भाभी की एंट्री, देखिए तस्वीरें - bhabiji ghar par hai new anita bhabhi vidhisha srivastava photos
पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने बीते दिनों शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद अनीता भाभी के किरदार में नेहा पेंडसे की एंट्री हुई थी। अब नेहा ने भी यह शो छोड़ दिया है।
शो के मेकर्स को नई अनीता भाभी भी मिल गई है। टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव शो में अब अनीता भाभी के किरदार में नजर आएंगी। इस शो को लेकर विदिशा काफी एक्साइटेड हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, उनके लिए यह ना केवल अच्छा अवसर है बल्कि एक बड़ी चुनौती भी है। मेरा मानना है कि निर्माताओं ने इस किरदार के लिए कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया होगा। लेकिन मुझे रातों-रात फाइनल कर दिया गया। 
मुझे लगता है कि मैं लुक और परफॉर्मेंस दोनों के मामले में इस रोल के लिए परफेक्ट हूं। भाभीजी घर पर हैं निश्चित रूप से मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है और इसे मेरा अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक कहा जा सकता है। मेरी उनकी अब तक की सारी मेहनत रंग लाई है।
 
अनीता भाभी के रोल को लेकर विदिशा ने कहा, अब तक कि एक्ट्रेसेस ने इस रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया और इस वजह से मेरे ऊपर ये बड़ी जिम्मेदारी भी है।

इस रोल को में अपनी तरह से प्ले करूंगी। यह कॉमेडी जॉनर में मेरा डेब्यू है और वो भी एक पॉपुलर शो में तो मैं बिना किसी दबाव के इसे करूंगी। 
 
विदिशा श्रीवास्तव मेरी गुड़िया, कहत हनुमान जय श्रीराम, ये है मोहब्बते, श्रीमद भागवत महापुराण जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। विदिशा इन दिनों काशीबाई बाजीराव बल्लाल शो में शिव बाई का रोल निभा रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
दमदार जोक : आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे