बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit web series the fame game to release on feb 25
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (15:46 IST)

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज 'द फेम गेम' इस दिन होने जा रही रिलीज, एक्ट्रेस ने याद दिलाई डेट

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज 'द फेम गेम' इस दिन होने जा रही रिलीज, एक्ट्रेस ने याद दिलाई डेट - madhuri dixit web series the fame game to release on feb 25
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। माधुरी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द फेम गेम' में नजर आएंगी।

 
माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज द फेम गेम के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस वेब सीरीज में माधुरी, संजय कपूर के साथ नजर आयेगी। वही मानव कौल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। 
 
हाल ही में वेब सीरीज की रिलीज डेट याद दिलाते हुए माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह रेट्रो अंदाज में डांस करती दिख रही हैं। यह वेब सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
 
माधुरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मानव कौल के साथ 'अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना' गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'द फेम गेम, 25 फरवरी को रिलीज हो रही है, रिमाइंडर सेट करना है, मान जाओ ना।'
 
सीरीज में माधुरी अनामिका नाम की एक फिल्म सुपरस्टार के किरदार में हैं, जो एक दिन अचानक गायब हो जाती है। संजय, माधुरी के पति के रोल में हैं। इस सीरीज के जरिए माधुरी और संजय करीब दो दशक बाद रीयूनाइट हो रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
'भाबीजी घर पर हैं' में हुई नई अनीता भाभी की एंट्री, देखिए तस्वीरें