सोशल मीडिया पर वायरल हुई सनी लियोनी की ग्लैमरस तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती रहती हैं। सनी एक बार फिर से अपने हुस्न का जलवा सोशल मीडिया पर बिखेरती नजर आईं।
हाल ही में सनी लियोनी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सनी का ग्लैमरस एंड बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है।
![](https://wd-image.webdunia.com/image-conversion/process-aws.php?url=https:https://nonprod-media.webdunia.com/public_html/_media/hi/img/article/2020-02/22/full/1582374206-5562.jpg&w=&h=&outtype=webp)
सनी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सनी के फैंस इनपर खूब कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि सनी ने हाल ही में मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडण के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला', 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' में जलवे बिखेरती दिखाई देंगी।