बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mika singh manager saumya khan passes away due to overdose of sleeping pills
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (17:22 IST)

मीका सिंह के स्टूडियो में मिला उनकी मैनेजर का शव, ड्रग के ओवरडोज से हुई मौत

मीका सिंह के स्टूडियो में मिला उनकी मैनेजर का शव, ड्रग के ओवरडोज से हुई मौत - mika singh manager saumya khan passes away due to overdose of sleeping pills
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक सौम्या ने मुंबई के अंधेरी इलाके में कथित तौर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली।


मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। मीका सिंह ने सौम्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, वाहेगुरू जी का खालसा वाहेगुरू जी की फतेह। ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी सौम्या खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और वह अपने पीछे ढेरों खूबसूरत यादें छोड़ गई हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं उनके पति और परिवार को सांत्वना देता हूं।
 
हालांकि सौम्या खान ने आत्‍महत्‍या क्यों की अभी इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है और ना ही सौम्या कोई सुसाइट नोट बरामद हुआ है। लेकिन पुलिस अपनी छानबीन में लगी हुई हैं।

खबरों की माने तो पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी साजिश की आशंका नजर नहीं आ रही। इसीलिए पुलिस ने इस केस को दुर्घटनावश मौत का मामला बताकर दर्ज किया है।
 
वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान, मीका सिंह के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थीं। यह घटना 2 फरवरी 2020 की है। सौम्या के शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सनी लियोनी की ग्लैमरस तस्वीरें