• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhumi pendnekar same role in bhoot and shubh mangal zyada saavdhan
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (16:19 IST)

भूमि पेडणेकर के भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक जैसे रोल!

भूमि पेडणेकर के भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक जैसे रोल! - bhumi pendnekar same role in bhoot and shubh mangal zyada saavdhan
21 फरवरी को दो फिल्में रिलीज हुईं। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत'। दोनों फिल्मों में सिर्फ एक ही बात कॉमन है कि इनमें भूमि पेडणेकर हैं। भूमि ने छोटे-छोटे रोल निभाए हैं, लेकिन ये एक जैसे हैं।


शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में वे ऐसी लड़की बनी हैं जो घर से भागना चाहती हैं। उनकी मदद आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार करते हैं। इस फिल्म से भूमि को इसलिए जोड़ा गया, क्योंकि शुभ मंगल सावधान में उन्होंने लीड रोल निभाया था। इस बहाने दर्शक इस फिल्म से जुड़ाव महसूस करेंगे। 
 
भूत में भूमि ने विक्की कौशल की पत्नी का रोल निभाया है। इस फिल्म में भी वे घर से भाग कर शादी करती हैं। भूत में भी भूमि का रोल छोटा सा है।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मां को दिया खास गिफ्ट, वायरल हुई फैमिली फोटो!