भूमि पेडणेकर के भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक जैसे रोल!
21 फरवरी को दो फिल्में रिलीज हुईं। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत'। दोनों फिल्मों में सिर्फ एक ही बात कॉमन है कि इनमें भूमि पेडणेकर हैं। भूमि ने छोटे-छोटे रोल निभाए हैं, लेकिन ये एक जैसे हैं।
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में वे ऐसी लड़की बनी हैं जो घर से भागना चाहती हैं। उनकी मदद आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार करते हैं। इस फिल्म से भूमि को इसलिए जोड़ा गया, क्योंकि शुभ मंगल सावधान में उन्होंने लीड रोल निभाया था। इस बहाने दर्शक इस फिल्म से जुड़ाव महसूस करेंगे।
भूत में भूमि ने विक्की कौशल की पत्नी का रोल निभाया है। इस फिल्म में भी वे घर से भाग कर शादी करती हैं। भूत में भी भूमि का रोल छोटा सा है।