शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol will debut in south film industry with gopichandh malineni film jatt
Last Modified: सोमवार, 1 जुलाई 2024 (12:53 IST)

गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रहे सनी देओल, यह होगा मूवी का टाइटल!

sunny deol will debut in south film industry with gopichandh malineni film jatt - sunny deol will debut in south film industry with gopichandh malineni film jatt
Sunny Deol South Debut: फिल्म 'गदर 2' के साथ सनी देओल ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। इस फिल्म की सलफलता के बाद सनी के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह 'लाहौर 1947' और 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं। वहीं बीते दिनों सनी ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा की थी। 
 
सनी देओल निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। इस एक्शन मूवी को 'एसडीजीएम' कहा जा रहा था, जो सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी के नामों का इनिशियल्स है। फिल्म की घोषरा करते हुए मेकर्स ने दावा किया था कि यह अब तक सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। 
 
वहीं अब इस फिल्म के टाइटल का खुलासा हो गया है। खबरों के अनुसार सनी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म का नाम 'जट' होगा। इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' के भी मेकर्स हैं।
 
फिल्म जट को तीन महीने के अंदर रैप किया जाएगा। सनी देओल फिल्म जट में मास एक्शन हीरो के अवतार में दिखेंगे। फिल्म में सनी देओल के अलावा सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
कल्कि 2898 एडी में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर कमल हासन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी बहुत कुछ करना है...