गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. daler mehndi reveals he rejected kajol starrer film kuch khatti kuch meethi due to fees
Last Modified: रविवार, 30 जून 2024 (17:27 IST)

दलेर मेहंदी को 26 साल पहले ऑफर हुई थी फिल्म, सिंगर ने मांग लिए मुख्य कलाकार से भी ज्यादा पैसे

daler mehndi reveals he rejected kajol starrer film kuch khatti kuch meethi due to fees - daler mehndi reveals he rejected kajol starrer film kuch khatti kuch meethi due to fees
Daler Mehndi acting debut: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। एक वक्त ऐसा भी आया था कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा। वहीं अब दलेर मेहंदी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। कई सुपरहिट गानों को आवाज दे चुके दलेर मेहंदी अब एक्टिंग करते नजर आएंगे। 
 
हालांकि इससे पहले भी दलेर मेहंदी को एक्टिंग का ऑफर मिल चुका है, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था। दलेर मेंहदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 26 साल पहले साल 1998 में उन्हें काजोल और सुनील शेट्टी की फिल्म 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' में एक रोल ऑफर ऑफर हुआ था। 
 
उस वक्त दलेर मेहंदी का गाना 'कुड़ियां शहर दियां' आया था और ब्लॉकबस्टर रहा था। इसके बाद उन्हें फिल्म का ऑफर मिला, लेकिन पैसों के कारण बात बिगड़ गई। दलेर मेहंदी ने फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे कलाकार से भी ज्यादा पैसे डिमांड कर दिए थे। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दलेर मेहंदी ने कहा, मुझे याद है मेरी बात हुई थी मेकर्स के साथ, और मैंने उनसे फिल्म के लीड हीरो से अधिक पैसे मांगे थे। करीब 15-20 मिनट की मीटिंग के बाद आखिरकार मैंने फैसला किया कि मैं फिल्म नहीं करना चाहता। मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा प्रोडक्शन और बेहतरीन फिल्म है, लेकिन मैंने कहा कि मेरा अभी गाने का काम है, मैं उसी पर फोकस कर लेता हूं। अभी इतना टाइम पड़ा है, फिल्में तो होती रहेंगी।
 
उन्होंने कहा, इतने लंबे समय में मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि अब एक्टर बन जाना चाहिए। मैं फिल्म बनाने के लिए अपना पैसा खर्च नहीं करना चाहता था, लेकिन मेरे मन में हमेशा यह ख्याल था कि अगर किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को लगता है कि मेरी जरूरत है या मेरे पास कोई किरदार निभाने की प्रतिभा है, तो वो मुझे बुलाएंगे। 
ये भी पढ़ें
शॉर्ट शिमरी ड्रेस में तृप्ति डिमरी का बोल्ड अंदाज, फ्लॉन्ट किया क्लीवेज