रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nana Patekar opens up about losing two year old son feeling like a ghinauna person for thinking only about himself
Last Updated : रविवार, 30 जून 2024 (13:22 IST)

नाना पाटेकर ने अपने 2 साल के बेटे को खोने का बयां किया दर्द, बोले- मेरी पहली चिंता यह थी कि...

Nana Patekar opens up about losing two year old son feeling like a ghinauna person for thinking only about himself - Nana Patekar opens up about losing two year old son feeling like a ghinauna person for thinking only about himself
Nana Patekar Interview: नाना पाटेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और कई यादगार किरदार निभाए हैं। नाना पाटेकर बेबाकी के साथ अपनी बात कहने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में द लल्लटॉप संग बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। 
 
नान पाटेकर ने अपने बड़े भाई और बेटे को खोने को याद करते हुए अपने गुस्से पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें यह गुस्सा अपनी मां से विरासत में मिला होगा, जो उन्हें नियमित रूप से पीटती थीं और कभी भी दुख नहीं दिखाती थीं, यहां तक कि जब उनका बड़ा बेटा टीनएज में एक इमारत से गिरकर मर गया था।
 
नाना पाटेकर ने कहा, मेरा बड़ा बेटा एक कटे हुए तालू के साथ पैदा हुआ था, उसे एक आंख से देखने में भी कठिनाई होती थी। जब मैं उसे इस तरह देखता था, तो मेरे दिमाग में सबसे पहला विचार यही आता था, 'लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे, मेरा बेटा ऐसा दिखता है'। कल्पना कीजिए कि मैं कितना बुरा आदमी हूं। मेरी पहली चिंता यह थी कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, उसके बारे में नहीं।
 
नाना पाटेकर ने बताया उनके बेटे का नाम 'सबसे क्रोधी ऋषि' दुर्वासा के नाम पर रखा गया था। उसकी मृत्यु ढाई साल की उम्र में हुई। एक्टर ने कहा, वह ट्रिगरिंग पॉइंट है। मेरा हमेशा से ही हिम्मत वाला रवैया रहा है। मैं रोता नहीं हूं। मैं सिर्फ़ फिल्मों में रोता हूं और मैं ऐसा पैसे के लिए करता हूं।
 
वहीं नाना पाटेकर ने अपनी सिगरेट की लत के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह दिन भर में 60 सिगरेट पी जाते थे। यहां तक कि नहाते वक्त भी उनके एक हाथ में सिगरेट रहती थी। उन्होंने कहा, बहुत गंदी बात है ये। मेरी कार में भी कोई नहीं बैठता था क्योंकि बहुत गंदी बदबू आती थी। 
 
एक्टर ने कहा, मैंने कभी शराब नहीं पी, लेकिन मैं बहुत धूम्रपान करता था। फिर बहन ने देखा सिगरेट पीकर खांसते हुए। इसके बाद बहन ने कहा, 'और क्या-क्या देखना है अभी मुझे।' बहन की इमोशनल बात सुनने बाद मैंने मन बनाया कि आज वो सिगरेट नहीं पिएंगे। 
 
इस तरह एक-एक दिन करते 5 दिन नाना पाटेकर ने बिना सिगरेट‍ पिए गुजारे। नाना ने कहा, आज भी वो सुबह उठकर सोचते हैं कि आज वो सिगरेट को हाथ नहीं लगाएंगे और इस तरह उन्हें 20 साल गुजर चुके है। 
 
ये भी पढ़ें
पुष्पा और श्रीवल्ली को पसंद आई कल्कि 2898 एडी, अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना ने जमकर की तारीफ