गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shraddha Kapoor on Amitabh Bachchans performance in Kalki 2898 AD
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2024 (17:49 IST)

कल्कि 2898 एडी देखने के बाद बिग बी की मुरीद हुईं श्रद्धा कपूर, बोलीं- सारा सिनेमा एक तरफ और अमिताभ एक तरफ...

Shraddha Kapoor on Amitabh Bachchans performance in Kalki 2898 AD - Shraddha Kapoor on Amitabh Bachchans performance in Kalki 2898 AD
Film Kalki 2898 AD: निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। 
 
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। दर्शकों को अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा वाला किरदार बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देखने के बाद श्रद्धा कपूर भी अमिताभ बच्चन की मुरीद हो गई हैं। 
 
श्रद्धा ने अमिताभ की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'क्या नॉर्थ, क्या साउथ, क्या ईस्ट क्या वेस्ट, सारा सिनेमा एक तरफ और अमिताभ बच्चन एक तरफ। आप अपने आप में ही एक सेनेमैटिक यूनिवर्स हो।'
 
अमिताभ बच्चन ने 81 साल की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देकर हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म को दुनिया भर में लगभग 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अलग लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
जब अविका गोर ने ठुकराई 3 फेयरनेस क्रीम की एड