• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth praises prabhas starrer kalki 2898 ad says eagerly waiting for second part
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2024 (15:55 IST)

रजनीकांत को पसंद आई कल्कि 2898 एडी, बोले- दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार

rajinikanth praises prabhas starrer kalki 2898 ad says eagerly waiting for second part - rajinikanth praises prabhas starrer kalki 2898 ad says eagerly waiting for second part
Film Kalki 2898 AD: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स ‍मिल रहा है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। 
 
फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स की भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हर कोई 'कल्कि 2898 एडी' की जमकर तारीफ कर रहा है। एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, अनिल शर्मा, यश सहित कई मशहूर हस्तियों ने इस फिल्म की सराहना की है।
 
दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने भी कल्कि 2898 एडी की तारीफ की है। रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर लिखा, कल्कि देखी। बहुत खूब! क्या महाकाव्य फिल्म है! निर्देशक नाग अश्विन भारतीय सिनेमा को एक अलग स्तर पर ले गए हैं। 
 
उन्होंने लिखा, मेरे प्रिय मित्र इस फिल्म के लिए मेरे करीबी दोस्त अश्विनी दत्त को बहुत-बहुत बधाई। अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और कल्कि 2898 एडी की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। भगवान का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे। 
 
'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर है और दुनियाभर में दर्शकों को अपनी तरफ खीच रही है, मशहूर हस्तियों से मिली साधना, इंडियन सिनेमा पर इसके प्रभाव को उजागर करती है। यह फिल्म बेहतरीन तरह से परफॉर्म करने का वादा करती है जो लंबे समय तक हमारे संग बनी रहेगी।
 
ये भी पढ़ें
नरगिस फाखरी ने किया अपने फेवरेट डेस्टिनेशन्स का खुलासा