गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series showtime trailer out all episodes stream from july 12 on disney plus hotstar
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2024 (12:24 IST)

वेब सीरीज शोटाइम का ट्रेलर रिलीज, इस दिन से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे सभी एपिसोड्स

web series showtime trailer out all episodes stream from july 12 on disney plus hotstar - web series showtime trailer out all episodes stream from july 12 on disney plus hotstar
Web Series Showtime : इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के निर्माता धर्मेटिक एंटरटेनमेन्‍ट, रचनाकार एवं लेखक सुमित रॉय हैं। मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशन किया है। हाल ही में डिज्‍नी प्लस हॉटस्‍टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेन्‍ट ने शोटाइम का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज किया है। 
 
'शोटाइम' के सारे एपिसोड्स 12 जुलाई से डिज्‍नी प्लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होंगे। इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खण्‍डेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्‍ठ, नीरज माधव और विजय राज की महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं। स्‍क्रीनप्‍ले सुमित रॉय, मिथुन गंगोपाध्‍याय और लारा चांदनी ने लिखा है, जबकि संवाद जेहान हांडा और करण श्रीकांत शर्मा ने लिखे हैं।
 
शोरनर एवं निर्देशक मिहिर देसाई ने कहा, 'शोटाइम' के साथ हम हर किरदार के निजी सफर में शामिल होना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वह क्‍या-क्‍या करते हैं। रघु खन्‍ना बने इमरान हाशमी एक अलग अवतार में दिखाई देंगे। लड़ाइयों में भी उनका अपना जलवा रहेगा और वह उन टूटी चीजों को जोड़ने की कोशिश करेंगे, जो उन्‍हीं ने तोड़ी थीं। 
 
उन्होंने कहा, सीरीज में किरदारों का स्‍तर बस बेहतर ही होता जाएगा, जिसे देखकर आप चकित रह जाएंगे। शोटाइम में ड्रामा, गॉसिप, प्रोड्यूसर्स के झगड़े और वह सब चीजें हैं, जो इंडस्‍ट्री को ऐसा बनाती हैं। मैं पहले भी कह चुका हूँ कि इसमें इमरान छाये रहेंगे और मैं दर्शकों द्वारा डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर इसे देखे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
 
इमरान हाशमी ने कहा, काम करने की किसी भी दूसरी जगह की तरह इंडस्‍ट्री में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन जब आप असलियतों को समझ जाते हैं, तभी टिके रह पाते हैं। रघु खन्‍ना एक तरह से करण जौहर है, क्‍योंकि हर चुनौ‍ती से निपटने के लिए रघु का जुनून मुझे हमेशा करण की याद दिलाता है। इतने सालों के अपने कॅरियर में मैंने रघु जैसा कोई प्रोड्यूसर नहीं देखा, जो बॉलीवुड के जहर से उभर सका हो। आज के प्रोड्यूसर कलाकारों की चमक-दमक पर काम करते हैं, लेकिन रघु इसके ठीक उलट है। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट, बोले- जब उसका टाइम आएगा...