टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर इमोशनल हुईं आलिया भट्ट, बोली- क्या जीत है...
T20 World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है और हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी टीम इंडिया की जीत को लेकर पोस्ट शेयर किया है। आलिया भट्ट ने जीत का जश्न मनाती हुई टीम इंडिया की तस्वीर शेयर की है।
इस पोस्ट के साथ आलिया ने लिखा, 'हम जीत गए। खुशी के आंसू हर चीज के आंसू!! बधाई टीम इंडिया!! क्या जीत है!!!' इसके साथ उन्होंने ब्लू हार्ट और ट्रॉफी की इमोजी बनाए हैं।
वहीं सलमान खान ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने भारतीय टीम एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'बधाई हो टीम इंडिया।'