मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ‍anurag kashyap reveals he spent a night in jail for slapping a wrong person
Last Modified: रविवार, 30 जून 2024 (11:10 IST)

इस हरकत के कारण अनुराग कश्यप को जेल में बितानी पड़ी थी एक रात, बोले- उसी ने मुझे बाहर भी निकलवाया...

‍anurag kashyap reveals he spent a night in jail for slapping a wrong person - ‍anurag kashyap reveals he spent a night in jail for slapping a wrong person
Anurag Kashyap Interview: अनुराग कश्यप हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक में से एक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। अनुराग कश्यप इन दिनों वेब सीरीज 'बैड कॉप' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान वह कई खुलासे कर रहे हैं। 
 
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने उस वक्त का जिक्र किया जब उन्हें एक दिन जेल में रहना पह़ा था। अनुराग ने बताया कि उन्होंने एक गलत आदमी को थप्पड़ मार दिया था, जिसके कारण एक रात लॉक-अप में गुजारनी पड़ी थी।
 
यूट्यूबर समय रैना संग बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, हां, मैं जेल जा चुका हूं। मैंने एक गलत आदमी को थप्पड़ मारा। कोई ऐसा आदमी, जिसे आपको मारना नहीं चाहिए। मैं एक रात के लिए जेल में था। जिस आदमी ने मुझे हवालात में डाला, वह वही आदमी है, जिसने मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी। वह वही था जिसने मुझे बाहर भी निकलवाया था। 
 
इससे पहले एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया था कि शराब पीने के कारण उन्हें सऊदी अरब में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने था, ज्वालामुखी की राख के कारण डेनमार्क से कोई फ्लाइट नहीं थी। मैं बहुत थक गया था और मेरे पास शराब थी और मैं गया, टिकट लिया और मुझे पांच घंटे इंतजार करना पड़ा। 
 
अनुराग ने कहा था, मैं लाउंज में गया और शराब पीना शुरू कर दिया क्योंकि मैं बेहोश होना चाहता था। मैं फ्लाइट में बैठा और बेहोश हो गया। मैं सऊदी में उतरा, उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि मैं सऊदी की धरती पर पूरी तरह से नशे में चल रहा था। उन्होंने मुझसे पूछताछ शुरू कर दी।
 
बता दें कि वेब सीरीज 'बैड कॉप' में अनुराग कश्यप अभिनेता गुलशन देवैया के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह 'किल बिल' के हिंदी रीमेक का निर्देशन करने वाले हैं। अनुराग कश्यप एक मलयालम फिल्म 'राइफल क्लब' में भी बतौर अभिनेता काम करने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, इस डर की वजह से नहीं देखा फाइनल मुकाबला