शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pushpa fame allu arjun and rashmika mandanna reaction after watching kalki 2898 ad
Last Modified: रविवार, 30 जून 2024 (14:35 IST)

पुष्पा और श्रीवल्ली को पसंद आई कल्कि 2898 एडी, अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना ने जमकर की तारीफ

pushpa fame allu arjun and rashmika mandanna reaction after watching kalki 2898 ad - pushpa fame allu arjun and rashmika mandanna reaction after watching kalki 2898 ad
Film Kalki 2898 AD: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 
 
'कल्कि 2898 एडी' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से कल्कि 2989 एडी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। वहीं सेलेब्स भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दक्षिण भारतीय स्टार अल्लू अर्जुन को भी यह फिल्म बेहद पसंद आई है।
 
 
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, कल्कि 2898 एडी टीम को बधाई। बेहतरीन विजुअल तमाशा। इस महाकाव्य को सशक्त बनाने के लिए मेरे प्यारे दोस्त प्रभास गारू का सम्मान। सुपर हीरो की मनोरंजक उपस्थिति। अमिताभ बच्चन जी, आप वास्तव में प्रेरणादायक हैं... कोई शब्द नहीं। हमारे कमल हासन सर की प्रशंसा, अगले में और अधिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 
 
उन्होंने लिखा, प्रिय दीपिका पादुकोण, आप सहज रूप से आश्चर्यजनक हैं। प्रिय दिशा पटानी की आकर्षक उपस्थिति, सभी कलाकारों और तकनीकी दल को बधाई, विशेष रूप से छायांकन, कला, वेशभूषा, संपादन और मेकअप में। वैजयंती मूवीज़ और अश्विनी दत्त गारू, स्वप्ना दत्त, प्रियंका दत्त को जोखिम उठाने और भारतीय सिनेमा का स्तर बढ़ाने के लिए सभी की प्रशंसा। और निर्देशक नाग अश्विन गारू ने हर एक फिल्म प्रेमी को विस्मय में छोड़ दिया है। हमारी पीढ़ी के एक पथ-प्रदर्शक फिल्म निर्माता की सराहना।

वहीं रश्मिका मंदाना ने भी 'कल्कि 2898 एडी' की तारीफ की है। रश्मिका मंदाना ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, हे भगवान! नाग अश्विन आप काफी टैलेंटेड हैं। अविश्वसनीय, बधाई हो कल्कि, यह फिल्म सभी के प्यार और उससे भी अधिक की हकदार है। हमारे पौराणिक देवताओं को स्क्रीन पर देखना मुझे काफी पसंद है, ओह गॉड क्या फिल्म है।
 
बता दें कि कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन 96.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 54 करोड़ के करीब रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 67.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 
ये भी पढ़ें
दुनियाभर में चला कल्कि 2898 एडी का जादू, फिल्म ने पहले वीकेंड किया इतना वर्ल्डवाइड कलेक्शन