• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas starrer Film Kalki 2898 AD worldwide Box Office Collection
Last Modified: रविवार, 30 जून 2024 (15:17 IST)

दुनियाभर में चला कल्कि 2898 एडी का जादू, फिल्म ने पहले वीकेंड किया इतना वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Prabhas starrer Film Kalki 2898 AD worldwide Box Office Collection - Prabhas starrer Film Kalki 2898 AD worldwide Box Office Collection
Kalki 2898 AD Box Office Collection: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। करीब 600 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। 
 
वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ जब से थिएटर्स में रिलीज हुई है, इसका क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। 
 
फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ की एडवांस बुकिंग की बदौलत छप्पर फाड़ कलेक्शन किया की। हालांकि दूसरे दिन इसकी रफ्तार भले ही थोड़ी-सी कम हुई हो, लेकिन तीसरे दिन इसे वीकेंड का फायदा मिला। 
 
फिल्म ने तीसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है। 29 जून को एक तरफ पूरा देश टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल देखने में बिजी था, जिसके चलते ये भी माना जा रहा था कि पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई पर अब इसका असर पड़ सकता है, लेकिन उम्मीद से बिल्कुल उल्टा हुआ। 
 
वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा जानकारी दी है, जिसके मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 415 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
 
फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स, स्टार्स के कैमियो और खासतौर पर अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा के किरदार की भी खूब चर्चा हो रही है। जिसके चलते दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। कल्कि 2898 एडी 2024 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।