रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rhea chakraborty birthday know unknown facts about actress career and controversies
Last Modified: सोमवार, 1 जुलाई 2024 (11:40 IST)

रिया चक्रवर्ती ने रेडियो जॉकी के तौर पर शुरू किया था करियर, विवादों से मिली पहचान

rhea chakraborty birthday know unknown facts about actress career and controversies - rhea chakraborty birthday know unknown facts about actress career and controversies
rhea chakraborty birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 को बंगाली परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता आर्मी में थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, अंबाला से की थी। 
 
रिया चक्रवर्ती ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2009 में एमटीवी इंडिया की टीवीएस स्कूटी टीन दिवा से एक कंटेस्टेंट के तौर पर की थी। इसमें वे फर्स्ट रनर अप रही थीं। इसके बाद रिया चक्रवर्ती एमटीवी के कई शोज को होस्ट करती नजर आईं।
 
बॉलीवुड में रिया चक्रवर्ती को पहला ब्रेक यशरान बैनर तले मिला। वह फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' में पहली बार नजर आई थीं। इसके बाद वह सोनाली केबल, दोबारा, हाफ गर्लफ्रेंड, बैंक चोर, जलेबी और चेहरे जैसी फिल्मों में दिखीं। इसके अलावा रिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। 
 
रिया को भले ही अपनी फिल्मों से पॉपुलैरिटी नही मिली हो, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती सुर्खियों में छा गई। सुशांत के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया। 
 
इतना ही नहीं सुशांत केस की जांच में सामने आए ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को जेल तक जाना पड़ गया। इसके बाद रिया को सोशल मीडिया से दूरी बनाना पड़ गई। हालांकि अब रिया एक बार इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं।
ये भी पढ़ें
मोनाली ठाकुर पर शख्स ने किया गलत कमेंट, सिंगर ने लाइव कॉन्सर्ट रोककर लगाई क्लास