रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. man misbehaves with monali thakur during live concert
Last Modified: सोमवार, 1 जुलाई 2024 (12:13 IST)

मोनाली ठाकुर पर शख्स ने किया गलत कमेंट, सिंगर ने लाइव कॉन्सर्ट रोककर लगाई क्लास

man misbehaves with monali thakur during live concert - man misbehaves with monali thakur during live concert
misbehavior with Monali Thakur: सिंगर और एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर के साथ हाल ही एक कॉन्सर्ट में बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोनाली स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, तभी भीड़ में खड़े एक शख्स ने सिंगर पर गंदा कमेंट कर दिया। इसके बाद मोनाली ने कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और बदसलूकी करने वाले शख्स को खूब लताड़ लगाई। 
 
खबरों के अनुसार भोपाल में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंची थीं। इस कॉन्सर्ट में काफी भीड़ थी। जब मोनाली स्टेज पर गाना गा रही थीं तभी भीड़ में खड़े एक शख्स ने सिगंर के प्राइवेट पार्ट को लेकर कुछ गंदा इशारा ‍किया। इसके बाद मोनाली ठाकुर गुस्सा हो गईं। 
 
मोनाली ठाकुर ने कॉन्सर्ट बीच में ही रोककर अपनी टीम से कुछ कहा। इसके बाद मोनाली ने माइक पर ही उस शख्स की क्लास लगाते हुए कहा, कुछ लोग भीड़ में छिपकर कमेंट करते हैं। आप काफी यंग हैं और इस तरह की बात किसी के लिए भी नहीं कहनी चाहिए। ये सेक्सुअल हैरेसमेंट है और ये ठीक नहीं है। मैं इस मुद्दे पर आवाज उठा रही हूं, जिससे वो इसे याद रख सके। 
 
इसके बाद मोनाली ठाकुर ने कॉन्सर्ट दोबारा शुरू कर दिया। वहीं सिंगर की टीम ने भी उस लड़के को समझाया। खबरों के अनुसार उस शख्स ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उसने सिर्फ मोनाली के डांस मूव्स पर कमेंट किया था, और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा था।
ये भी पढ़ें
गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रहे सनी देओल, यह होगा मूवी का टाइटल!