मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny deol shared throwback photo on son karan deol birthday
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (16:23 IST)

सनी देओल ने बेटे करण को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पुरानी तस्वीर

सनी देओल ने बेटे करण को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पुरानी तस्वीर - sunny deol shared throwback photo on son karan deol birthday
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल 27 नवंबर को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सनी देओल ने बेटे की प्यारी-सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

 
सनी देओल ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें करण देओल काफी छोटे हैं। इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है। सनी ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे माई सन।'
 
करण देओल बॉलीवुड में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू कर चुके हैं। करण देओल अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। 
 
सनी देओल के निर्देशन में बनी इस फिल्म से करण देओल के साथ सहर बांबा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रेस्पांस मिला था।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान का स्टाइलिश अंदाज हुआ वायरल