शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bobby Deol and Chandan Roy Sanyal to star in Prakash Jha web series
Written By

प्रकाश झा की वेब सीरीज में नजर आएंगे बॉबी देओल और चंदन रॉय सान्याल

प्रकाश झा की वेब सीरीज में नजर आएंगे बॉबी देओल और चंदन रॉय सान्याल - Bobby Deol and Chandan Roy Sanyal to star in Prakash Jha web series
एक्टर चंदन रॉय सान्याल जाने-माने फिल्ममेकर प्रकाश झा के वेब सीरीज में एक्टर बॉबी देओल के साथ जल्द ही नजर आएंगे। फिलहाल इस सीरीज से संबंधित अन्य किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
 
चंदन ने कहा, “मैंने हमेशा से कहा है कि वेब स्पेस कलाकारों और फिल्मकारों के लिए विभिन्न शैली और विषय में काम करने का एक बेहतरीन मंच है। अब इस नए वेब सीरीज के साथ मुझे अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।”
 


उन्होंने आगे कहा, “इस शो की कहानी बेहद अलग और आकर्षक है। प्रकाश झा और बॉबी देओल के साथ काम करना बेहद अच्छा रहेगा। मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि आपको शो में हमारा एक अलग पहलू देखने को मिलेगा।”
 

अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके चंदन रॉय सान्याल हिंदी और बंगाली फिल्मों के जाने-पहचाने नाम हैं। हाल ही में चंदन फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ और ‘भ्रम’ और ‘हवा बदले हस्सू’ जैसे वेब सीरीज में नजर आए।
ये भी पढ़ें
तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.... दादा और पोते का Cute चुटकुला हंसा देगा आपको