मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taapsee pannu controversial remark on urvashi rautela clothes
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (14:35 IST)

तापसी पन्नू ने उर्वशी रौटेला के कपड़ों को लेकर कही यह बात

तापसी पन्नू ने उर्वशी रौटेला के कपड़ों को लेकर कही यह बात - taapsee pannu controversial remark on urvashi rautela clothes
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों के कारण भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में तापसी ने उर्वशी रौटेला को लेकर कमेंट किया है।


खबरों के अनुसार नेहा धूपिया के शो में तापसी पन्नू से जब पूछा गया कि बॉलीवुड में ऐसी कौन-सी एक्ट्रेस हैं, जिसे स्टाइलिस्ट की जरूरत है? इसके जवाब में तापसी ने कहा, उर्वशी रौतेला। 
 
तापसी यही नहीं रुकी वह बोलीं कि मुझे लगता है कि भगवान ने उन्हें अच्छा शरीर दिया है। मैं उन्हें बेहतर कपड़ों में देखना चाहूंगी, क्योंकि वो ऐसे ही कपड़े पहनती हैं, जिनमें अंग प्रदर्शन हो। तापसी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है, जिसमें कुछ लोग तापसी के साथ तो कुछ उर्वशी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
 
तापसी पन्नू अपने बिंदास एटीट्यूट की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। तापसी और कंगना की बहन रंगोली चंदेल के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी देखने को मिलती है। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म 'सांड की आंख' मे नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी थी। अब तापसी की 'थप्पड़' और 'रश्मि रॉकेट' आने वाली है।
ये भी पढ़ें
प्रकाश झा की वेब सीरीज में नजर आएंगे बॉबी देओल और चंदन रॉय सान्याल