बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा विद्युत जामवाल की मूवी कमांडो 3 का?
विद्युत जामवाल को लेकर बनाई जाने वाली कमांडो सीरिज की दो फिल्मों ने दो सौ या सौ करोड़ रुपये का बिज़नेस नहीं किया। न ये फिल्में सुपरहिट रहीं, बावजूद इसके तीसरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।
कमांडो सीरिज की पहली फिल्म ने औसत सफलता हासिल की थी। दूसरे भाग ने लागत वसूल ली थी। इसके मेकर्स को इस सीरिज और विद्युत जामवाल के स्टंट्स पर अभी भरोसा है कि फिल्म हिट हो सकती है इसलिए तीसरा भाग भी बनाया गया है।
विद्युत जामवाल स्टंट्स के मामले में तमाम बॉलीवुड के हीरो से बहुत आगे हैं। टाइगर श्रॉफ ही इस मामले में उनको कड़ी टक्कर दे सकते हैं और दोनों में उन्नीस-बीस का फर्क है।
विद्युत ने मार्शल आर्ट्स की कई विधाएं सीखी हैं और अपने शरीर को फौलादी बनाया है। जब वे फिल्म में विलेन की पिटाई करते हैं तो दर्शकों को यकीन रहता है कि यह व्यक्ति ऐसा कर सकता है। बावजूद इसके उनको बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।
विद्युत ने सदैव सोलो हीरो वाली फिल्म करना पसंद किया। वे दो हीरो वाली फिल्म करना पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि एक फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया था।
कमांडो 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर प्रभावित करता है। एक्शन के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी मजबूत लग रही है। यही कारण है कि ट्रेलर ने दिलचस्पी जगाई है।
कमांडो 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत ले सकती है और इस सीरिज का तीसरा भाग सर्वाधिक कलेक्शन करने वाला बन सकता है।