शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunaina Roshan controversy: Her alleged boyfriend Ruhail Amin responds to being called a terrorist
Written By

सुनैना रोशन के तथाकथित बॉयफ्रेंड ने 'आतंकवादी' कहे जाने पर दिया जवाब

सुनैना रोशन के तथाकथित बॉयफ्रेंड ने 'आतंकवादी' कहे जाने पर दिया जवाब | Sunaina Roshan controversy: Her alleged boyfriend Ruhail Amin responds to being called a terrorist
रोशन परिवार पर पिछले कुछ समय से विवादों के साए मंडरा रहे हैं। रितिक रोशन का अपनी पत्नी से तलाक हो गया। वे खुद बीमार हो गए थे। राकेश रोशन भी अस्पताल में भर्ती हुए थे। रितिक करियर को लेकर सीरियस नहीं हैं। कंगना और उनकी बहन रितिक पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। 
 
रितिक की बहन सुनैना रोशन की तबियत भी खराब चल रही है और अब सुनैना एक तरफ और रोशन परिवार दूसरी तरफ हो गया है। सुनैना ने पिछले दिनों अपने भाई और पिता पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने टॉर्चर किया, पैसे नहीं देते हैं, आदि। वे अपने परिवार से अलग रह रही हैं। 
 
सुनैना का एक बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे एक पत्रकार रुहैल अमीन से रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। इस रिश्ते को लेकर उनका अपने परिवार से मतभेद चल रहा है। 
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रुहैल इस बात को लेकर बहुत अपसेट हैं कि राकेश रोशन ने उन्हें आतंकवादी कहा है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कैसे कोई किसी को उसके धर्म के आधार पर इस तरह की बात कह सकता है। 
 
गौरतलब है कि रितिक रोशन ने मुस्लिम लड़की सुज़ैन खान से विवाह किया था और राकेश रोशन को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं थी। अभी भी रितिक के अपनी पूर्व पत्नी और उसके परिवार वालों से अच्‍छे संबंध है।
 
हालांकि इस मुद्दे पर रुहैल ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें इस बात का दु:ख जरूर है कि उनके धर्म के आधार पर सुनैन और उनके रिश्ते पर आपत्ति ली जा रही है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान ने दोस्त साथ किया पोल डांस, वीडियो वायरल