• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Salman Khan, Box Office
Written By

REAL Collection : सुल्तान का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

REAL Collection : सुल्तान का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन - Sultan, Salman Khan, Box Office
सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है और पहले दिन फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। गौरतलब है कि 6 जुलाई वर्किंग डे था इसके बावजूद फिल्म ने जोरदार कलेक्शन किए। 

शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड (44.97 करोड़) को फिल्म नहीं तोड़ पाई। सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से भी सुल्तान पीछे रही जिसने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि इन दोनों फिल्मों के रिलीज वाले दिन छुट्टी थी।
 
7 जुलाई को ईद की छुट्टी है और इस दिन भी फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ के आसपास रह सकता है। सुल्तान भारत  में 4350 स्क्रीन्स और विदेश में 1100 स्क्रीन्स में प्रदर्शित की गई है। दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर सकारात्मक है। समीक्षकों को भी पसंद आई, लिहाजा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
सुल्तान का बॉक्स ऑफिस गणित... अगले पेज पर
 

सुल्तान की रिलीज के पहले ही लागत लगभग वसूल हो चुकी है और पहले दिन से ही कमाई का सिलसिला शुरू हो गया है।  यह फिल्म 55 करोड़ रुपये में तैयार हुई है। 25 करोड़ रुपये प्रचार में खर्च किए गए हैं। इस तरह से फिल्म की कुल लागत होती है 80 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 60 करोड़ रुपये और म्युजिक राइट्स 15 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस तरह से 75 करोड़ रुपये वापस आ चुके हैं। 
 
फिल्म में काम करने के बदले में सलमान खान ने कोई फीस नहीं ली है। वे मुनाफे में पचास प्रतिशत के भागीदार यश राज फिल्म्स के साथ हैं। माना जा रहा है कि फिल्म भारत में लगभग तीन सौ करोड़ का बिजनेस करेगी। इसमें से डेढ़ सौ करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। 75 सलमान के होंगे और 75 यश राज फिल्म्स के। 
 
विदेश में सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा फिल्म छू सकती है। इसमें से 25 करोड़ रुपये सलमान के और 25 यश राज फिल्म्स के होंगे। इस तरह से सलमान के खाते में सौ करोड़ रुपये का मुनाफा लगभग तय है। संभव है कि वे इससे भी ज्यादा की कमाई कर लें।