शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Great Grand Masti, Online, Sultan
Written By

22 की बजाय 15 को रिलीज होगी ग्रेट ग्रैंड मस्ती

22 की बजाय 15 को रिलीज होगी ग्रेट ग्रैंड मस्ती - Great Grand Masti, Online, Sultan
सलमान-शाहरुख-आमिर जैसे सितारों की जब फिल्म रिलीज होती है तब दो सप्ताह तक कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं होती है क्योंकि दो सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर इन सितारों का राज होता है। यही सोचते हुए 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के निर्माता ने अपनी फिल्म को 22 जुलाई को रिलीज करने की घोषणा की थी ताकि तब तक 6 जुलाई को रिलीज हुई 'सुल्तान' का शोर थम जाए, लेकिन अब यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी। एक सप्ताह पहले इसलिए रिलीज हो रही है क्योंकि फिल्म ऑन लाइन लीक हो गई है। इससे सेक्स कॉमेडी के निर्माता चिंतित है। बालाजी फिल्म्स इसी कारण फिल्म को जल्दी रिलीज करने के मूड में है। 
 
 
उड़ता पंजाब के बाद सुल्तान और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के ऑन लाइन लीक होने के कारण बॉलीवुड के निर्माता घबराए हुए हैं और उन्हें इसमें साजिश नजर आ रही है। रिलीज के पहले ही फिल्म के लीक होने से करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। 
ये भी पढ़ें
जानिए अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए एंथनी गोनसाल्विस के किरदार का यह बड़ा राज