• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sukesh chandrashekhar sends love letter to jacqueliene fernandez on her birthday
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (13:01 IST)

रोमांटिक लेटर लिखकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दी जैकलीन फर्नांडिस को जन्मदिन की बधाई

रोमांटिक लेटर लिखकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दी जैकलीन फर्नांडिस को जन्मदिन की बधाई | sukesh chandrashekhar sends love letter to jacqueliene fernandez on her birthday
Sukesh wishes Jacqueliene on her birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 11 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से जैकलीन को जमकर बधाई मिल रही हैं। वहीं 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जले में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी एक रोमांटिक लेटर लिखकर जैकलीन को बर्थडे विश किया है।
 
जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे पर लिखे इस लव लेटर में सुकेश ने अपना दिल खोलकर रख दिया है। सुकेश ने लेटर में लिखा, मेरी प्यारी दुनिया की सबसे खूबसूरत बोम्मा जैकी (जैकलीन फर्नांडिसफर्नांडीज़) पेड़ में हज़ारों फूल खिलते हैं पर उसमें से एक खास होता है… जिंदगी में हज़ारों याद आते हैं, पर उसमें से एक कोई खास होता है, जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है।
 
सुकेश ने लिखा, आज मैंने पहले बार ईश्वर से कुछ मांगा है, उनके आगे सिर झुकाया है। दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम मैं अपना लूं। तुम्हारा हर सपना, हर इच्छा पूरी करूं… बार बार दिन ये आए… बार बार दिल ये गाये.. तुम जियो हज़ारों साल… हैप्पी बर्थडे..हैप्पी बर्थडे..आई लव यू मेरी जान।
 
सुकेश चंद्रशेखर ने इस लव लेटर में बहुत से दिल भी बनाए हैं। सुकेश ने पहली बार जैकलीन के लिए जेल से लव लेटर नही लिखा है। वह पहले भी कई लेटर लिककर जैकलीन के लिए अपने दिल का हाल बयां कर चुका है। वहीं सुकेश संग नाम जुड़ने की वजह से जैकलीन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
गदर 2 फिल्म समीक्षा : तारा सिंह फिर चला पाकिस्तान