मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. star plus show Anupama new promo out Raghavs entry will increase the thrill
Last Modified: शनिवार, 8 मार्च 2025 (10:59 IST)

अनुपमा में नया मोड़, राघव की एंट्री से बढ़ेगा शो में रोमांच, धमाकेदार प्रोमो आया सामने

Star Plus Shows
स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' TRP चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से यह शो दर्शकों का दिल जीत रहा है। रूपाली गांगुली जहां अनुपमा के किरदार में जबरदस्त अभिनय कर रही हैं, वहीं अद्रिजा रॉय (राही) और शिवम खजुरिया (प्रेम) भी अपनी एक्टिंग से खूब प्रभावित कर रहे हैं। 
 
अब शो में एक नया मोड़ आने वाला है, जहां एक दमदार कैरेक्टर की एंट्री होगी। मनीष गोयल शो में राघव के किरदार में नजर आएंगे, जो कहानी में नया ट्विस्ट और सस्पेंस जोड़ने वाले हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा को सेंट्रल जेल बुलाया जाता है, जहां उसे कैदियों की ज़िंदगी बदलने और डांस के ज़रिए उन्हें नया मकसद देने का मौका मिलता है। इसी बीच उसकी नजर राघव (मनीष गोयल) पर पड़ती है, जो माउथ ऑर्गन बजा रहा होता है। उसकी ये अदा अनुपमा का ध्यान खींच लेती है। 
 
उनकी पहली मुलाकात चौंकाने वाली होती है, जहां अनुपमा कुछ देर के लिए हक्की- बक्की रह जाती है। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि राघव का बीता हुआ कल अनुपमा की ज़िंदगी में कौन-सी नई मुश्किलें लेकर आएगा। क्या अनुपमा उसकी ज़िंदगी में कोई बदलाव ला पाएगी या खुद किसी नई उलझन में फंस जाएगी?
ये भी पढ़ें
थाली में लड्डू सजकर आएंगे तो..., किसिंग कंट्रोवर्सी पर उदित नारायण के सपोर्ट में आगे आईं कुनिका सदानंद