शुक्रवार, 7 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan expressed pride in Abhishek Bachchan starrer Be Happy
Last Modified: शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (14:08 IST)

अमिताभ बच्चन ने जताया बेटे अभिषेक पर गर्व, बी हैप्पी देखने के बाद कही यह बात

अमिताभ बच्चन ने जताया बेटे अभिषेक पर गर्व, बी हैप्पी देखने के बाद कही यह बात - Amitabh Bachchan expressed pride in Abhishek Bachchan starrer Be Happy
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसने दर्शकों के दिल को छू लिया है। फिल्म को जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है। 
 
फिल्म की कहानी शिव (अभिषेक बच्चन) की है, जो एक सिंगल फादर है और अपनी बेटी धारा (इनायत वर्मा) के साथ ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव से जूझ रहा है। अब इस फिल्म की तारीफ करने वालो में अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अभिषेक की परफॉर्मेंस पर गर्व जताते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। 
 
ये पल और भी खास इसलिए बन जाता है क्योंकि एक असली पिता अपने बेटे की उस फिल्म को सराह रहा है, जो खुद बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके हुए अभिषेक की तारीफ की है।
 
अमिताभ बच्चन ने दिल से तारीफ करते हुए लिखा, अभिषेक, एक पिता का गर्व, कितनी आसानी से एक किरदार से दूसरे किरदार में बदल जाते हो। बधाई हो बधाई, स्नेह। 
 
दूसरी पोस्ट में, अमिताभ बच्चन ने फिल्म की कहानी और अभिषेक की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए लिखा, बेहद खूबसूरत कहानी… और अभिषेक, तुमने जिस तरह एक फिल्म से दूसरी फिल्म तक अपने किरदार को परिभाषित किया है, वो कमाल है। ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार।
 
एक ऐसी कहानी जो बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती है और जिसे खुद मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तारीफ मिली है, उसकी दीवानगी अब सातवें आसमान पर है। बी हैप्पी को रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है और इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। 
 
ये दिल छू लेने वाली डांस ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, नासर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। 'बी हैप्पी' प्राइम वीडियो पर 14 मार्च को स्ट्रीम होगी।