ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर एसएस राजामौली ने दिया हिंट, 10 पार्ट में बनाएंगे 'महाभारत' पर फिल्म!
ss rajamouli dream project : साउथ के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है। राजामौली अपनी लार्जर दैन लाइफ फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं अब राजामौली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह लंबे समय से महाकाव्य 'महाभारत' पर फिल्म बनाने का सपना देख रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एसएस राजामौली ने कहा, वह पिछले कुछ साल से वह इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं। अगर मैं महाभारत बनाता हूं तो मेरा एक साल महाभारत का वर्जन पढ़ने में जाएगा जो भी अभी तक देश में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा, मैंने ये फैसला लिया है कि मैं 4-5 फिल्में बनाने के बाद ही महाभारत पर काम शुरू करूंगा। मैं महाभारत को अपने अंदाज में बताउंगा। इसके लिए मैं पूरा एक साल रिसर्च करूंगा। इसके बाद ही इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाऊंगा। ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं और इसे मैं 10 पार्ट्स की फिल्म में बनाने की प्लानिंग कर रहा हूं। मैं महाभारत बनाने की सतत यात्रा पर हूं, जैसे ही मुझे लगेगा मैं इस पर काम शुरू कर दूंगा।
एसएस राजामौली ने बताया कि महाभारत के लिए इंटरनेट पर जिस स्टार कास्ट की बात की जा रही है वह सही नहीं है। राजामौली ने कहा कि वे महाभारत बनाना चाहते हैं, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा।