सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. donal bisht exposes fake casting scam
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 मई 2023 (15:21 IST)

डोनल बिष्ट ने किया फर्जी कास्टिंग का खुलासा, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से है कनेक्शन

डोनल बिष्ट ने किया फर्जी कास्टिंग का खुलासा, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से है कनेक्शन | donal bisht exposes fake casting scam
fake casting scam : 'बिग बॉस 15' फेम और एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं। डोनल बिष्ट ने सोशल मीडिया के जरिए फर्जी कास्टिंग का पर्दाफाश करते हुए एक्टिंग की दुनिया में आने की चाह रखने वालों को अलर्ट किया है। डोनल बिष्ट ने बताया कि उन्हें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के नाम पर ऑडिशन के लिए मेल भेजा गया था और स्कैम करने की कोशिश की गई थी।

 
डोनल बिष्ट ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर उन्हें मेल भेजे जा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कोई मुझे लगातार मेल कर रहा है, मुझे विश्वास है कि एक फर्जी धर्मा प्रोडक्शन ईमेल आईडी से। प्लीज इसे देखें, कोई इसके जाल में न फंस जाए।'
 
डोनल बिष्ट को पिछले कुछ दिनों से फर्जी कॉल और मेल आ रहे थे, जिनसे वह तंग आ चुकी थीं। आखिरकार उन्होंने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने का फैसला किया।
 
बता दें कि डोनल बिष्ट टीवी शोज के अलावा वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। डोनल का सपना है कि वह बॉलीवुड में काम कर सकें। उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए ऑडिशन भी दिया था लेकिन वह रिजेक्ट हो गई थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ब्रालेस लुक में हुमा कुरैशी ने लूटी महफिल, सोनाक्षी सिन्हा के साथ जमकर‍ दिए पोज