गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film The Kerala Story Box Office Collection Day 6
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 मई 2023 (14:09 IST)

बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का तूफान जारी, छठे दिन किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का तूफान जारी, छठे दिन किया इतना कलेक्शन | Film The Kerala Story Box Office Collection Day 6
  • कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म 
  • विवादों के बीच फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स 
  • 6 दिन में कर चुकी है 68.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन 
The Kerala Story Box Office Collection : फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन भी कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। 
 
वीकडेज में भी 'द केरल स्टोरी' का कलेक्‍शन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। 'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपए की शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 11.22 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा हुआ और इसने 16.40 करोड़ रुपए की कमाई की। चौथे दिन फिल्म ने 10.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 
 
'द केरल स्टोरी' ने पांचवे दिन 11.14 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म के कलेक्शन में छठे दिन और इजाफा हो गया है। फिल्म ने बुधवार को 12 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसके साथ ही 'द केरल स्टोरी' का टोटल कलेक्शन 68.86 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' कई राज्यों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्स्ट्रीम रिएक्शन है।
 
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 3 लड़कियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'मिसेज सोढ़ी' ने शो को कहा अलविदा, मेकर्स पर लगाया गंभीर आरोप